दुनिया

पूरी मानवता के लिए गंभीर खतरा है आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस : डाक्टर ज्याफ्रें हिंटन

डाक्टर ज्याफ्रें हिंटन कहते हैं कि एआई या आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस अब पूरी मानवता के लिए गंभीर ख़तरा बन चुकी है।

आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस को अब वही व्यक्ति गंभीर ख़तरा बता रहा है जिसको उसका जनक माना जाता है।

आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस के जनक या गाड फादर कहे जाने वाले डा. ज्याफ़्रे हिंटन का कहना है कि एआई तकनीक पूरी दुनिया के लि ख़तरा है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह हमको वरदान दिखाई दे रही है लेकिन यह वास्तविकता नहीं है।

डाक्टर हिंटन के अनुसार आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस या एआई, के कारण बहुत सी नौकरियां समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसी तकनीक के माध्यम से समाजों में ग़लत सूचनाएं बहुत तेज़ी से फैलेंगी जिनको रोकना लगभग असंभव हो जाएगा।

हालांकि इस काम के लिए डाक्टर ज्याफ़्रे हिंटन ने स्वयक को ज़िम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इससे निबटना बहुत ही मुश्किल होगा। डा. हिंटन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस के ख़तरों के बारे में खुलकर बोलने के ही कारण उनकी अपनी नौकरी चली गई।

एआई के जनक ने चैटबाट्स को भी बहुत ख़तरनाक बताया। उनका कहना था कि वर्तमान समय में बहुत सी कंपनियां, एआई की दुनिया में नित नई खोेज कर रही हैं लेकिन इसके रिस्क से निबटने के लिए उनके पास कोई योजना या विकल्प नहीं है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया में एआई या आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस की धूम मची हुई है। इस समय हर कोई इसको अपनाने की होड़ में लगा हुआ है।