इस्राएल में सरकार के न्यायिक सुधारों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है. सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने के आरोप लग रहे हैं.
इस्राएल की संसद ने सोमवार रात न्यायिक सुधार बिल को पहली मंजूरी दे दी. अब इस बिल की दो रीडिंग और बाकी हैं. अगर यह बिल पास हुआ तो इस्राएल में सुप्रीम कोर्ट सरकार के फैसलों की समीक्षा नहीं कर सकेगा. इस विवादित सुधार के खिलाफ इस्राएल में एक बार फिर बड़े प्रदर्शन होने लगे हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक देश में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दी हैं.
As Netanyahu going ahead with his legislative coup against judiciary, Israelis are turning to mass strike- Israel’s main Tel Aviv – Jerusalem Highway is blocked. pic.twitter.com/RIYPfvgXy8
— Ashok Swain (@ashoswai) July 11, 2023
विरोध में उतरे लोग
इस्राएल की राजधानी तेल अवीव में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हजारों लोग जमा हुए हैं. प्रदर्शनकारियों बैनर और पोस्टरों के साथ सड़कों पर उतरे हैं. कुछ बैनरों में लिखा है, “हमें लोकतंत्र की तबाही को रोकना ही होगा.” इस्राएली अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार मानी जाने वाली कई टेक कंपनियों का कहना है कि वे अपने कर्मचारियों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए अनुमति व छुट्टी देंगी.
Pro-democracy protesters are violently removed from Israeli Parliament, Knesset, as they were protesting against Netanyahu’s coup against judiciary! pic.twitter.com/y5IKcBBPDi
— Ashok Swain (@ashoswai) July 10, 2023