पैग़म्बरे इस्लाम के ख़िलाफ़ अपमानजनक बयान के समर्थक को मौत के घाट उतार दिया गया
बेजीपी की नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम के ख़िलाफ़ अपमानजनक बयान का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है।
मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में यह घटना घटी। इस हत्याकांड का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
पुलिस का कहना है कि कन्हैयालाल तेली की दर्ज़ी की दुकान थी और उसे कई दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
हमलावर दिनदहाड़े तेली की दुकान में घुसे और तलवार से कई वार किए, जिसके बाद उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया।
हमलावरों ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की ज़िम्मेदारी ली है।
तेली को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद उसने पिछले 6 दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। उसने धमकियां देने वालों के ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने पर ज़ोर दिया है।
उदयपुर की घटना के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट बैन
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि तत्काल एक्शन लेते हुए एसएचओ ने कन्हैयालाल और जो उन्हें धमकी दे रहे थे दोनों पक्ष से बातचीत कर हस्ताक्षर करवाया कि हम दोनों के बीच जो भी मनमुटाव था वो दूर हो गया है और एक लिखित रिपोर्ट भी दी गई जिसके बाद पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की।
राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने जयपुर में कहा कि उदयपुर में एक निर्दोष युवक की निर्मम हत्या से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह और तुष्टिकरण के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य सरकार की इसी नीति के कारण प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई है। इस घटना के पीछे जिन लोगों और संगठनों का हाथ है उन्हें बेनकाब कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इस एसआईटी में एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार के अलावा एक एसपी और एक एडिशनल एसपी शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह से एसआईटी मामले की जांच शुरू कर सकती है।
उदयपुर की घटना के बाद पूरे राजस्थान में इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है। अगले 24 घंटे तक नेटबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में भी एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने मंगलवार देर शाम बैठक कर सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों और जिला कलेक्टरों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उधर, मामले की जांच के लिए एनआईए की एक टीम उदयपुर रवाना हो गई है
उदयपुर के अलावा जयपुर संभाग में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। आदेश के तहत अगले 24 घंटे तक उदयपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू और सीकर में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। हालांकि, आशंका है कि इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उधर, पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक का नाम गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और दूसरे का नाम रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार बताया जा रहा है। दोनों ही आरोपी उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के रहने वाले हैं
नुपुर शर्मा के समर्थक कन्हैलाल की हत्या के बाद बवाल शुरू जारी है। लोग सड़कों पर उतरकर हत्या का विरोध कर रहे हैं। साथ ही कई इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है। उधर, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवा भी अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। जयपुर से डीजी लेवल के दो अधिकारी और 600 से अधिक पुलिस बल उदयपुर में अतिरिक्त भेजा गया है।
सीएम बोले- कठोर कार्रवाई की जाएगी, शांति बनाए रखे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास न करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।
घटना शहर के धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र का है। यहां रहने वाला कन्हैयालाल दर्जी की दुकान चलाता है। मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान बाइक पर आए दो मुस्लिम युवक उसे कपड़े का नाप देने लगे। उसके बाद अचानक हथियार से हमला कर दिया। करीब सात वार करने के बाद उसकी मौत हो गई। हमले के दौरान बीच-बचाव करने आया उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए शहर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Another video has surfaced, which has brutally killed #Kanhaiyalal, listen carefully, I will call it a terrorist, #उदयपुर #Udaipur @KapilMishra_IND @TajinderBagga @AskAnshul @AshokShrivasta6 @PiyuNair @AlokTiwari9335 @AmanChopra_ @SushantBSinha pic.twitter.com/gYjUtHhJqO
— CR Chaudhary 🇮🇳 (@CRChaudhary_rj) June 28, 2022