देश

पूरे ज़िले के क़िसान 28 सितंबर को नीम साहिब गुरुद्वारा कैथल में इकट्ठे होकर सचिवालय के बाहर अर्ध नग्न विरोध-प्रदर्शन करेंगे

Ravi Press
===============
ढांड 24 सितंबर,,,भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की ब्लाक ढांड की बैठक जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड अध्यक्षता में संपन्न हुई।भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार गिल प्यौदा ने विशेष तौर से भाग लिया।भाकियू नेताओं ने कहा कि देह शामलातव जुमला मुस्तरका-मालकान जमीन बचाने बारे पूरे जिले के किसान 28 सितंबर को नीम साहिब गुरुद्वारा कैथल में इकट्ठे होकर वहां से चलकर जिला सचिवालय के बाहर अर्ध नग्न विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें किसान अर्धनग्न होकर सुप्रीम कोर्ट व सरकार के आदेशों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार गिल पयौदा व जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड ने कहा कि निरंतर रुक-रुककर हो रही बे मौसमी बरसात किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है भारी बारिश के कारण किसानों की 6 महीने की खून पसीने की कमाई बर्बाद होकर रह गई है हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल विशेष गिरदावरी के आदेश देकर बरसात से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दे ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। धान का सीजन शुरू हो चुका है किसान मंडियों में धान लेकर पहुंच रहे हैं ऐसे में आढ़तियों द्वारा हड़ताल करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। आढ़तियों को हड़ताल भी करनी थी तो वे सीजन शुरू होने से पहले करते जबकि सरकार तो पॉलिसी पहले से ही बना चुकी थी अब किसान पर दोहरी मार पढ़ रही है बारिश धान खराब हो रही है पोर्न जो मंडियों में पड़ी है वह सुख और भीग रही है सरकार की किसान विरोधी नीतियों से तंग आकर ही रोजाना किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है इसके साथ मंडियों में पानी की निकासी का उचित प्रबंध ना होने के कारण मंडी में पड़ी किसानों की फसल भी खराब हो गई मंडियों में धान के साथ-साथ पानी भी खड़ा है किसान की फसल पानी में खराब हो रही है

भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओ ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि हर गांव में संगठन का विस्तार किया जा रहा है।ओर आने वाले दिनों में हर गांव में इस तरह की बैठकों का आयोजन कर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा किसानों को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा ताकि किसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। हरियाणा सरकार द्वारा जुमला मालकान व शामलात जमीनों को लेकर पास किए गए संशोधन व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हरियाणा प्रदेश के किसानों की हजारों एकड़ जमीन बिना किसी मुआवजे के पंचायतों के नाम तबदील हो जाएगी और किसानों की मिलकीयती जमीन छीनने के प्रयास में हजारों किसान बर्बाद हो जाएंगे हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि समय रहते इस फैसले पर विचार करें नहीं तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किसान करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल,ब्लाक अध्यक्ष पिरथी कौल,पुडरी अध्यक्ष रणधीर बरसाना, युवा ब्लाक अध्यक्ष विक्रम दुसैण,युवा उपाध्यक्ष नरेन्द्र मागो माजरी,ओमप्रकाश बरसाना,किताब सिंह रहेडा,तकदीर सिंह,बसी लाल बरसाना,नरेन्द्र चदलाना,सजय गुर्जर मयौली,भीम खनौदा,विनोद शर्मा बरसाना चमेल सिंह पबनावा,राजेन्द्र मराठा सहित कई किसान उपस्थित थे