देश

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी ने कहा, “एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं.”