Ram Kumar
=========
संवाद सूत्र / दैनिक क्रान्ति दूत ‘
पूर्व विशेष अभियोजन अधिकारी .
S . P. O .शाहजहाँपुर,
ओम प्रकाश ‘ का हृदय गति रुकने से लखनऊ में निधन ।
उनके गाँव पचतोर ‘मोहम्मदी ” लखीमपुर खीरी में गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार ।
दर्शनार्थियों का ताँता लगा।
हंस मुख और मिलन सार व्यक्तित्व ‘ ईमानदारऔर कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रुप में प्रतिष्ठित ‘पूर्व बरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ‘ओम प्रकाश’ का कल 4 / 3 / 2023 को रात लगभग 1 1 – 00 बजे हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
ज्ञात हो कि 3/5/1954 को लखीमपुर पुर खीरी के ग्रा पचतोर में जन्मे और शाहजहाँपुर में सरकारी वकील के रुप में’ सेवायें देने वाले’ 30/52015 को अवकाश प्राप्त ओम प्रकाश’ काफी समय से डायविटीज और उच्च रक्त चाप से पीड़ित थे ।
अचानक दिल का दौरा पड़ने और उच्च रक्त चाप की अ धिकता का नियंत्रण न हो पाने के कारण इनका निधन हो गया ‘
इससे पूर्व गम्भीर हालत होने पर परिजन ट्रामा सेण्टर लखनऊ ले गये लेकिन चिकित्सकों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया ।
शुभ चिन्तकों , परिजनों द्वारा इनके गृह जनपद ‘पचतोर ‘मोहम्मदी लखीमपुर खीरी’ में गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया