छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है.
गुरुवार सुबह पीएम मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य का भी जिक्र किया था.
अब भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी मणिपुर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम जोड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मणिपुर की घटना अलग प्रकार की घटना है. उसके बारे में बोलना चाहिए था, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ने का औचित्य क्या है? हमारे प्रदेश को बदनाम करने का जो प्रयास किया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.”
बघेल ने कहा, “पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिया, फिर मणिपुर का. एक तो पहली बार मीडिया के सामने आए और झूठ बोलकर गए. ये जुमलेबाजी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी. जो जिम्मेदारी आपकी है उसका निर्वाहन कीजिए.”
छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं।
जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी। छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए। pic.twitter.com/6VJSpGBMSx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2023