खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र से
रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान,
छात्र संघ उद्घाटन समारोह का आयोजन राजकीय महाविद्यालय में आयोजित

चौरासीडुंगरपुर विधायक राजकुमार रोत, मांगीलाल निनामा, मणीलाल गरासिया, पोपट खोखरिया, छात्र संघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट, थावर चंद मीणा, सरपंच राजकुमार मीणा सहित कई कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता पदाधिकारीयो ने लिया भाग

धरियावद-राजकीय महाविद्यालय धरियावद में सत्र 2022-23 के छात्र संघ कार्यकारिणी का उद्घाटन समारोह 26 नवंबर शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को राजकीय महाविद्यालय धरियावद में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की छात्र संघ कार्यकारिणी का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। छात्रसंघ उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर विधायक चौरासी राजकुमार रोत रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा, सामाजिक कार्यकर्ता कांतिभाई रोत, प्रोफेसर मणिलाल गरासिया, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के संयोजक पोपट खोखरिया रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट, उपाध्यक्ष सुरेश मेघवाल, महासचिव रामलाल मीणा,संयुक्त सचिव प्रियंका मीणा भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संघ को चौरासी विधायक राजकुमार रोत द्वारा शपथ दिलवाई गयी।
इसी दौरान विधायक राजकुमार रोत ने छात्र छात्राओं से शिक्षा की जोर देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ग के छात्र छात्राओं को शिक्षा की ओर जागृत हो कर देश एवं अपने समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए जिससे समाज मजबूत बन सकें उद्धघाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओ ने पारंपरिक वेश भूषा धारण कर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान 26 नवंबर को संविधान दिवस पर मुख्य वक्ताओं ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विद्यालय स्टाफ सामाजिक कार्यकर्ता सहित अभिभावक मौजूद रहे।