विशेष

प्रधानमंत्री आज़ जलते #मणिपुर पर मात्र 36 सैकेंड बोले, PM मोदी पूछ रहे हैं, मणिपुर की बर्बादी का ज़िम्मेदार कौन है? !!रिपोर्ट!!

Satyapal Malik 🇮🇳
@SatyapalmalikG

घंटों घंटों तक मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी आज़ जलते #मणिपुर पर मात्र 36 सैकेंड बोले। बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासनकाल में सरेआम बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। मणिपुर में #महिलाओं पर हो रही #बर्बरता निंदनीय है- सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर)

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate

ध्यान दीजिये

• दिल्ली में उनकी सरकार है
• मणिपुर में उनकी सरकार है

फिर मणिपुर की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है? पूछ रहे हैं PM मोदी

Journo Mirror
@JournoMirror

मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ सामूहिक बलात्कार की तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली हैं, इसने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है:
@JIHMarkaz


Sachin Pilot
@Sachinnpilot_

कल नग्न महिला कांड सोशल मीडिया पे वायरल हुआ, आज अपराधी पकड़ा गया.

मतलब समझे??

मतलब साफ है, सरकार चाहे तो 24 घंटे में मणिपुर को शांत कर सकती है, लेकिन सोची समझी साजिश के तहत मणिपुर को जलने दिया जा रहा है.

Sudhir Chaudhary
@sudhirchaudhary

#Manipur की ये घटना असहनीय है।ये वीडियो देखकर खून खौल रहा है।
* मणिपुर के मुख्यमंत्री
@NBirenSingh
को अब इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
* नहीं देते तो केंद्र सरकार उन्हें बर्खास्त करे
* केंद्र सरकार को अब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए
* पानी सिर के ऊपर है

Anjana Om Kashyap
@anjanaomkashyap
दो लड़कियों को नहीं बल्कि हिंदुस्तान की आत्मा को नग्न दबोचने की ये तस्वीरें हैं! मणिपुर में दो लड़कियों के साथ जो हुआ है उसपर फ़ौरन मु्ख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए। ये आज के हिंदुस्तान में रूह कंपा देने वाली वो दरिंदगी है जिसकी आँच से राज्य और केंद्र सरकार अपना दामन नहीं बचा सकते। नग्न हिंदुस्तान हुआ है।

Mohammad Tanvir تنوير
@TanveerPost
मणिपुर मे कुकी ईसाई महिलाओं को नग्न अवस्था मे घुमाने वाली 8 सौ से 9 सौ वाली आतंकी भीड़ का हिस्सा रहे एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बस आप सब खुश हो जांए, 900 की भीड़ को गिरफ्तार नही किया जा सकता।

उन सभी आतंकियों को फांसी पर नही लटकाया जा सकता है।

देश के कानून व्यवस्था की असली हकीकत यही है।

वैसे भी हमारे देश मे पीड़ित अगर मुस्लिम हो या ईसाई हो तो इंसाफ़ मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।

बिलकिस बानो याद है?
उनका रेप करने वाली भीड़ को सरकार ने संस्कारी कहते हुए आज़ाद कर दिया था।

Roli Tiwari Mishra सनातनी डॉ रोली तिवारी मिश्रा
@RoliTiwariMish1
रात के सवा 3:28 हो रहे हैं
मैं न खाना खा पाई हूँ न ही सो पा रही हूँ
क्योंकि मैं एक औरत हूँ और दो बेटियों की माँ हूँ

मणिपुर की दरिंदगी ने मुझे हिला दिया है

मौत से कहीं ज्यादा बदतर और भयानक है मर्दो की भीड़ में औरतों के शरीर को नोंचते हुए उनकी नंगी परेड करवाना

देश प्रदेश की सरकारें क्या कर रही हैं ?
सेना/पुलिस को तस्वीर में दिख रहे लोगों को
गोली मारकर इनके चिथड़े उड़ा देने चाहिए इससे कम कोई सज़ा नहीं

Nigar Parveen
@NigarNawab
मणिपुर की गवर्नर अनुसुइया उइके कह रही हैं कि, इतनी बड़ी हिंसा मैंने आजतक नहीं देखी है

5 हजार घर जला दिए गए हैं
60 हजार लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं

मैंने ऊपर से लेकर नीचे तक सबको बोल दिया है फिर भी कोई सुधार नहीं है

जब हालात इतने खराब हैं फिर प्रधानमंत्री किसका इंतजार कर रहे हैं ? अबतक चुप क्यों थे ?

जब राज्यपाल खुद इतने भयावह हालात बता रही हैं तो अबतक निकम्मे मुख्यमंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया ?

Ashok Swain
@ashoswai

After a video of two Kuki women being paraded naked & sexually assaulted by a Meitei mob emerged from Manipur, another video has come out of a chopped head of a Kuki man, which has been placed on a wall made up of bamboo sticks. Manipur is the new Rwanda.

Priyanka Kakkar
@PKakkar_
2 लड़कियों की दिल झँझोड़ देने वाली घटना ने इस कदर देश के लोगों को विचलित कर दिया की Manipur की बात करने पर मजबूर हो गया देश का मीडिया।

मणिपुर की राज्यपाल माननीय अनुसुइया उइके जी ने मणिपुर की असलियत बताइ कहा कि हालात बहुत भयावह है। बता रही हैं कि कैसे पिछले 2.5 महीने से मणिपुर में हर जगह firing हो रही है, रोज़ हज़ारों घर जलाये जा रहे हैं। उनके पास अपने लोगों को देना के लिए कोई जवाब नहीं हैं और बार-बार ऊपर तक appeal कर चुकी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी हिंसा उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कहीं नहीं देखी जैसी आज मणिपुर में वह देख रही हैं।

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है