देश

प्रधानमंत्री की माताजी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं : राहुल गांधी

पीएम नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन की ख़बर आने के बाद से विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है.

पीएम मोदी के आलोचक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर उनकी माँ के निधन पर ट्वीट करके अपने संवेदनाएं जताई हैं.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है “प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.’

इससे पहले राहुल गांधी ने हीराबेन की तबियत ख़राब होने की ख़बर आने पर ट्वीट किया था.

राहुल गांधी ने लिखा था – ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

उन्होंने लिखा है – ‘हीराबेन मोदी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं. पीएम नरेंद्र मोदी की माँ के निधन पर उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. दुख की इस घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं.’

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है – ‘ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें.’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती, एनसीपी चीफ़ शरद पवार जैसे दिग्गज नेताओं ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं.

एनसीपी चीफ़ ने लिखा है – ‘नरेंद्र भाई, मैं आपकी मां के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं. ये एक अपूर्णीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं स्वीकार कीजिए.’