समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद विपक्षी पार्टियों की तरफ़ से तीख़ी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
एआईएमआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम के बयान पर पलटवार किया है.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ”नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक़, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है. लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए.”
उन्होंने आगे कहा, ”मोदी जी ये बताइए कि क्या आप ”हिन्दू अविभाजित परिवार” (HUF) को ख़त्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3 हजार 64 करोड़ रुपये का नुक़सान हो रहा है.”
‘पाकिस्तान के क़ानून से ले रहे प्रेरणा’
ओवैसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, ”आपके प्यादे मस्जिदों पर हमले कर रहे हैं, उनके रोज़गार छीन रहे हैं, घरों पर बुलडोज़र चला रहे हैं, लिंचिंग हो रही है. गरीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप छीनी जा रही है”
पीएम के भाषण में पसमांदा मुसलमानों और तीन तलाक़ के ज़िक्र पर ओवैसी ने कहा, ”अग़र पसमांदा मुसलमानों का शोषण हो रहा है तो आप क्या कर रहे हैं. पाकिस्तान का हवाला देते हुए मोदी जी ने कहा कि वहां तीन तलाक़ पर रोक है. मोदी जी को पाकिस्तान के क़ानून से इतनी प्रेरणा क्यों मिल रही है.”
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भोपाल में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आप मुझे बताइए कि एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक क़ानून हो और दूसरे के लिए दूसरा क़ानून हो, तो क्या वो घर चल पाएगा क्या?
ANI_HindiNews
@AHindinews
प्रधानमंत्री को यह समझने की ज़रूरत है कि अनुच्छेद 29 एक मौलिक अधिकार है, मुझे लगता है प्रधानमंत्री को यह समझ नहीं आया। संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात है। इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है, हिंदूओं में जन्म-जन्म का साथ है। क्या आप सबको मिला देंगे? भारत की विविधता को वे एक समस्या समझते हैं: PM मोदी की UCC पर की गई टिप्पणी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है? उन्हें अपनी सोच का सॉफ्टवेयर बदलना चाहिए। भारत के मुसलमान को पाकिस्तान, मिस्र से क्या करना है? आप क्या उन्हें बड़ा और हमें कम समझ रहे हैं क्या? यह तो देश विरोधी बात है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
#WATCH प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है? उन्हें अपनी सोच का सॉफ्टवेयर बदलना चाहिए। भारत के मुसलमान को पाकिस्तान, मिस्र से क्या करना है? आप क्या उन्हें बड़ा और हमें कम समझ रहे हैं क्या? यह तो देश विरोधी बात है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद pic.twitter.com/1vEooVcdb8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
#WATCH प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान की शपथ ली है। देश के सभी वर्गों को संविधान पर भरोसा है और वे इसे बदलने नहीं देंगे: UCC पर PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी… pic.twitter.com/aAynOFTFsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023