उत्तर प्रदेश राज्य

प्रधानमंत्री जी को ईदुल अज़हा मुबारक़ : ख़ाक़ी पहने दरोगा बोल रहा है एकता विहार कॉलोनी मे बक़रा, बक़री, भैंसा, मुर्गा, मुर्गी, कोई भी जानवर अंदर नही जाएगा : वीडियो

दो दिन बाद भारत में ईदुल अज़हा यानी बकरीद का त्यौहार है, इस मौक़े पर जिस किसी मुस्लमान की अपनी सलाहियत होती है वो क़ुर्बानी करते हैं, क़ुर्बानी जानवरों जैसे बकरे, भेड़, ऊँट, भैंस के पड्डे आदि की दी जाती है, पूरी दुनियां में जितने भी मज़हब हैं उनमे अपने अपने अनेक त्यौहार मनाये जाते हैं, इनके ज़रिये समाज को जोड़ने में बड़ी मदद मिलती है

भारत में आरएसएस ने 100 साल तक मेहनत करके समाज को तोड़ने, नफ़रत फैलाने का काम किया है और उसे इसमें ज़बरदस्त कामयाबी हासिल हुई है, नफरती एजेंडे पर काम करने की वजह से आज देश में उसकी सरकार है अनेक राज्यों में उसकी सरकार है, देशभर की तमाम संस्थाओं में आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं और वो वोही काम करते हैं जो आरएसएस के एजेंडे में होते हैं, पुलिस जैसे संगठन के अंदर भी आरएसएस की मानसिकता के लोगों की कोई कमी नहीं है

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल है आप भी देखें

Mohammad Tanvir تنوير
@TanveerPost
मुरादाबाद।

खाकी पहने दरोगा बोल रहा है एकता विहार कॉलोनी मे बकरा बकरी बैंसा मुर्गा मुर्गी कोई भी जानवर अंदर नही जाएगा।

कॉलिनी लोगों के रहने के लिए है जानवर के लिए थोड़ी बनी है।

इनकी भर्ती सीधे नागपुर वाले लेटर से हुई है।