देश

प्रधानमंत्री मंत्री मोदी शुक्रवार को साहिबाबाद से रैपिडएक्स का शुभारंभ करने पहुंचेंगे

Taasir Patna
============
प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार को साहिबाबाद से रैपिडएक्स का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। वसुंधरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शहर में प्रधानमंत्री के रहने तक बिना ट्रिपिंग के विद्युत आपूर्ति होगी। इसके लिए विद्युत निगम ने क्षेत्रवार विशेष टीम भी गठित की हैं। टीम के अलावा वसुंधरा में एक से दो किलोमीटर की दूरी पर विद्युत कर्मी तैनात रहेंगे। फाल्ट या अन्य कोई भी समस्या होने तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना देंगे और उसका समाधान करेंगे। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। किसी भी समस्या से निपटने के लिए टीम बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहकर वहां की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखेंगे। देश की पहली रैपिडएक्स की तकनीक भी अन्य ट्रेनों से अलग है। प्रारंभ में यात्रियों को की तकनीक को समझाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में रैपिडएक्स का स्टाफ यात्रियों को यात्रा के दौरान काम में आने वाली हर तकनीक के बारे में बताएगा। रैपिडएक्स पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के लिए चलाई जा रही है। ऐसे में मुरादनगर, मोदीनगर, दुहाई के ग्रामीणांचल में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा।