प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे हैं। उन्होंने रविवार को हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल और अल हाकिम मस्जिद का दौरा किया। बता दें, पीएम की यह यात्रा दो दिवसीय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में गीजा के महान पिरामिड का दौरा किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने रविवार को काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। अल-हकीम मस्जिद मिस्र के काहिरा में 11वीं सदी का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनके फोटो भी खिंचवाई।
भारतीय मूल के बोहरा समुदाय के सदस्य शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला आज अल-हकीम मस्जिद में मौजूद थे, जब PM मोदी वहां गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां आए और हमसे बातचीत की। उन्होंने हमारे बोहरा समुदाय का हालचाल भी पूछा और जब उन्होंने हमसे बातचीत की तो हमें एक परिवार जैसा महसूस हुआ।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया। ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है।
काहिरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की। इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिस्र के काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का दौरा किया। हेलियापोलिस वॉर मेमोरियल भारत के लिए काफी खास माना जाता है। प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए करीब चार हजार सैनिकों की वीरगाथाएं आज भी इस वॉर मेमोरियल पर दर्ज हैं। पीएम मोदी ने भी इन शहीदों को नमन किया और इन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिस्र के काहिरा में स्थित ऐतिहासिक अल हाकिम मस्जिद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात भी की।
पीएम मोदी शनिवार को मिस्र के अपने समकक्ष मुस्तफा मदबौली और शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों से मिले। इस दौरान, दोनों देशों के नेताओं ने आपस में व्यापार संबंधों को गहरा करने व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के प्रमुख मुफ्ती डॉ. शावकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लाम से मुलाकात की। दोनों ने भारत और मिस्र के मजबूत सांस्कृतिक संबंध और दोनों देशों के बीच लोक संपर्क के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान दोनों में समाज में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द के अलावा आतंकवाद के खिलाफ जंग और कट्टरवाद को लेकर बात हुई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रवासी के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं। यह निमंत्रण जनवरी 2023 में दिया था, जब उन्होंने ‘मुख्य अतिथि’ के रूप में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई थी। 26 साल में ये पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री मिस्र की यात्रा पर आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी का यह दो दिवसीय राजकीय दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी ने शनिवार को मिस्र के अपने समकक्ष मुस्तफा मदबौली और शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की थी। वहीं, रविवार को उन्होंने हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल और अल हाकिम मस्जिद का दौरा किया।