प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कोच्चि में रोड शो किया। वे कुछ दूर तक पैदल ही चले और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वे राज्य के प्रभावशाली ईसाई समुदाय के शीर्ष पादरियों के साथ बैठक भी करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वो देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है। पहले सोच थी कि भारत बदलेगा ही नहीं, लेकिन अब सोच है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ हफ्ते पहले मैं केरल के एक 99 वर्षीय युवा से मिला। वह एक प्रसिद्ध गांधीवादी वीपी अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है।
#WATCH | "On one hand, the BJP Govt is toiling day and night to increase the exports and distribute Kerala's traditional medicines across the world. On the other hand, a few people are playing a different game. They are toiling to smuggle gold..," says PM Modi in Kochi, Kerala. pic.twitter.com/nOY8qcb01z
— ANI (@ANI) April 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल के लोगों का वैश्विक गतिविधियों के प्रति रुझान अद्भुत है। केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए मैं केरल के युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योकिं आपके सहयोग के कारण दुनिया में भारत की छवि बनने में बहुत मदद मिली है।
केरल सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि केरल की सरकार को फोकस युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार पर नहीं है। मुझे बताया गया है कि केरल में ना रोजगार मेलों का आयोजन होता है और ना ही सरकारी भर्तियों पर उतना ध्यान दिया जा रहा है। केरल के युवा राज्य सरकार के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकते।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से देश में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है।
#WATCH | "…In the past years, efforts were not made to provide new opportunities to Kerala's youth. The struggles between two types of ideologies are causing loss to Kerala. One ideology here places its party above Kerala's interests. The other ideology places a family above… pic.twitter.com/DAAbgE1OSW
— ANI (@ANI) April 24, 2023