देश

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शंघाई सहयोग संगठन की वर्चुअल बैठक में भाग लेने का न्योता दिया!

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को शंघाई सहयोग संगठन की वर्चुअल बैठक में भाग लेने का न्योता दिया है जिसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने क़ुबूल कर लिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि प्रधानमंत्री एससीओ की वर्चुअल शिखर बैठक में भाग लेंगे जिसका न्योता उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया।

एससीओ की काउंसिल आफ़ हेड्ज़ आफ़ स्टेट इस संगठन का सर्वोच्च फ़ोरम है जिसमें भाग लेने वाले नेता अहम अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर विचार करेंगे और संगठन के सदस्य देशों के बीच सहयोग के भविष्य का ख़ाका तैयार करेंगे।

बयान में कहा गया है कि एससीओ इस साल शिखर सम्मेलन में नए सदस्य के रूप में ईरान का स्वागत करेगा। बयान में यह भी कहा गया है कि इस शिखर बैठक में शिरकत की दावत क़ुबूल करके यह संदेश दिया गया है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि को ख़ास महत्व देता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने पिछले महीने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में जो भारत के गोवा में आयोजित हुई, हिस्सा लिया था जहां उन्होंने रूसी समकक्ष सहित कई देशों के नेताओं से मुलाक़ातें की थीं।

इसके बाद बिलावल भुट्टो ने भारत में एससीओ की बैठक में शिरकत और भारत नियंत्रित कश्मीर में जी-20 की बैठक पर सेनेट की विदेशी मामलों की समिति को ब्रीफ़िंग दी कि भारत में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठकम शिरकत के लिए जाने से पहले फ़ैसला किया गया था कि अपने भारतीय समकक्ष से द्विपक्षीय मुलाक़ात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगस्त 2019 के भारत के फ़ैसले के बाद एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने का फ़ैसला मेरे लिए और विदेशमंत्रालय के लिए बहुत कठिन काम था।