देश

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘ I.N.D.I.A’ को बताया ईस्ट इंडिया कंपनी, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, ”राजनीति के चलते I.N.D.I.A के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रुख अपना रखा है. बार बार इस नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है.”

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लुसिव अलायंस (इंडिया) के मूल में संविधान की भावना है. देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व शांति का सकारात्मक एजेंडा है.”

Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों?

Indian National Developmental Inclusive Alliance (I.N.D.I.A)के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व शांति का सकारात्मक एजेंडा है।

राजनीति के चलते I.N.D.I.A के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रूख अपना रखा है। बार बार इस नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है।

देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है। देश महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं. संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है. देश महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है.”

मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया, ”पीएम मोदी ने बहुत बड़ी टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस एक अंग्रेज़ ने बनाई थी. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेज़ों ने बनाई थी. आज कल लोग इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखते हैं. इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी रखते हैं. चेहरे पर चेहरे लिखाते हैं, सच्चाई कुछ और है.”