
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई के नोटिस मिलने के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर कई अकाउंट से दावा किया गया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि ये जानकारी सही नहीं हैं.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी , ” सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना गलत हैं. वो ख़ुद अपने समर्थकों के साथ आर.के. पुरम पुलिस थाने आए थे. हमने उनसे कहा कि वो जब चाहें अपनी मर्जी से जा सकते हैं.”
कितने भी हथकंडे अपना लो कितना भी कोशिश कर लो मैं डरने वाला नही.
जयहिंद ✊ pic.twitter.com/esW5tYjZJd
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik__) April 22, 2023