उत्तर प्रदेश राज्य

#प्रयागराज : क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने 135 खोए हुए मोबाइल फ़ोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए : अश्वनी कुमार की रिपोर्ट

Ashwani Kumar
=========
**प्रयागराज में 135 खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए गए**
#प्रयागराज : क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने गुरुवार को 135 लापता मोबाइल फोन बरामद कर शहरियों को लौटा दिए। यह सभी फोन खोए हुए थे और विभिन्न थानों में इनके सम्बंध में शिकायती पत्र प्राप्त हुए थे।
इस अवसर पर, एसपी, क्राइम, सतीश चंद्र, ने लोगों से उचित दस्तावेज के बिना कभी भी मोबाइल फोन नहीं खरीदने का आग्रह किया । उन्होंने कहा ऐसे सेट चोरी हो सकते हैं या किसी और के हो सकते हैं, जिससे बाद में खरीदारों के लिए समस्या हो सकती है।