उत्तर प्रदेश राज्य

#प्रयागराज बना #डेंगू का गढ़, मिले 263 मरीज़ : अश्वनी कुमार की रिपोर्ट

Ashwani Kumar
=================
**प्रयागराज बना डेंगू का गढ़, मिले 263 मरीज**

#प्रयागराज : डेंगू के मरीज़ों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। बीमारी के शिकार ज्यादातर शहरी इलाक़ों में पाए जा रहे हैं । इनमें सिविल लाइंस, अशोक नगर जैसे पॉश इलाक़े और कॉलोनी भी हैं। बाक़ी मरीज़ तेलियरगंज, राजापुर, सोहबतियाबाग, फाफामऊ, चिल्ड्रन हास्पिटल कैंपस, नैनी, तुलारामबाग आदि हैं।

जिला मलेरिया विभाग के अनुसार एलाइजा टेस्ट में अब तक 263 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। अस्पतालों में 28 भर्ती हैं। ज्यादातर डेंगू के मरीज तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, नाजरेथ हास्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। 6 ऐसे मरीज हैं जो घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। अब तक 229 डेंगू के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रयागराज टाइम्स न्यूज़