सूरतः देशभर में अपने विवादित भड़काऊ भाषणों के लिये मशहूर विश्व हिंदू परिषद के इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रवीन तोगड़िया बुधवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा गुजरात के सूरत जिले में उस वक्त हुआ जब उनकी कार को पीछे आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. तोगड़िया ने बाद में दावा किया कि अगर उनका वाहन बुलेट प्रुफ नही होता तो उनकी मौत हो सकती थी और आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने उनकी जेड प्लस सुरक्षा को‘‘ जानबूझ कर कमजोर’’ कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में तोगड़िया ने आरोप लगाया था कि राजस्थान से मेरे एनकाउंट के लिए पुलिसवालों को भेजे जाने की साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा था कि मेरी आवाज को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो पर भी लोगों को धमकाने के आरोप लगाए था।
Pravin Togadia escapes unhurt as truck hits his car, leader says ' Z-plus security was weakened deliberately' https://t.co/yVNNVHal4z pic.twitter.com/zLN8XfZoUw
— DNA (@dna) March 7, 2018
सूरत के पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) एम के नायक ने बताया, ‘‘ सूरत जिले के कामरेज शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक ट्रक ने तोगड़िया के वाहन को टक्कर मार दी . इसमें वह बाल बाल बच गए हैं . हादसे के दौरान उनके साथ एक और व्यक्ति गाड़ी में मौजूद था . हमने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है .’’
तोगड़िया ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि अगर उनका वाहन बुलेट फ्रुफ नहीं होता तो इस हादसे में उनकी मौत हो जाती . उन्होंने कहा, ‘‘ जिस वाहन में मैं यात्रा कर रहा था, अगर वह बुलेट प्रुफ नहीं होता तो इसमें बैठा कोई व्यक्ति नहीं बच पाता .’’ तोगड़िया ने आरोप लगाया, ‘‘ यह पहला मौका था जब मेरी गाड़ी के पीछे एस्कार्ट वाहन नहीं था और यह गांधीनगर के निर्देश पर हुआ था .’
VHP leader Pravin Togadia's car hit by a truck near Surat, escapes unhurt. pic.twitter.com/7gpfWBCLoI
— TOI Ahmedabad (@TOIAhmedabad) March 7, 2018
तोगड़िया ने दावा किया, ‘‘ इस संबंध में जानबूझ कर पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी . मैं यह जानना चाहता हूं कि ऐसा क्यों हुआ. इस स्थिति में एक ट्रक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी . ट्रक ने हमारे वाहन को टक्कर मारने के बाद इसने एक डिवाइडर को टक्कर मार दी . बावजूद इसके ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया .’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ मेरी जेड प्लस सुरक्षा जानबूझ कर कमजोर कर दी गई है .’’