देश

प्रियंका गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदायों को शुभकामनाएं दीं, दिया नारा-अत्याचारी शासन भारत छोड़ो!

‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को भाजपा पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया और लोगों से यह आग्रह किया कि वह नफरत, महंगाई और बेरोजगारी भारत छोड़ो आंदोलन अपनाएं। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, ‘(महात्मा) गांधी जी के आह्वान पर पूरे भारत ने एक स्वर में कहा था कि अत्याचारी शासन भारत छोड़ो। याद रखिए, भारत छोड़ो आंदोलन के समय आज सत्ता में बैठी पार्टी के नेताओं ने लोगों से इस आंदोलन में हिस्सा नहीं लेने की अपील की है।’कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति आज भी जारी है और ‘हमारी एकता उन पर हावी है’। उन्होंने आगे कहा, ‘आइए हम सब मिलकर कहें, नफरत भारत छोड़ो, महंगाई भारत छोड़ो और बेरोजगारी भारत छोड़ो। जय हिंद, जय भारत।’

प्रियंका गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदायों के सदस्यों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘श्री बिरसा मुंडा, श्री सिद्धू कान्हू, श्री टंट्या भील, श्री कोमाराम भीम, रानी दुर्गावती के दिखाए मार्ग पर चलते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आदिवासी हितों और जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है और इन अधिकारों को मजबूत करने के लिए हमेशा काम करती रहेगी।