दुनिया

फ़लस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने पर बेंगलुरु में हुए प्रदर्शन में शामिल 11 एक्टिविस्टों पर एफ़आईआर दर्ज!

फ़लस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए में बेंगलुरु में हुए प्रदर्शन में शामिल 11 एक्टिविस्टों पर एफ़आईआर दर्ज की गई है.

बीते सोमवार को बेंगलुरु के महात्मा गांधी रोड पर दर्जनों लोग इकट्ठा हुए थे.

पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने इस प्रोटेस्ट को फ़्लैश मॉब (अचानक इकट्ठा हो जाने वाली भीड़) कहा था.

जिन एक्टिविस्टों पर एफ़आईआर दर्ज हुई है उनके परिचितों ने बीबीसी हिंदी को बताया कि रंगोली सेंटर पर केवल तख्तियां लेकर खड़े होने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे.

एक एक्टिविस्ट ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर कहा कि हमें कर्नाटक पुलिस से इतनी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी.

पुलिस कमिश्नर दयानंद ने पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रदर्शन केवल फ्रीडम पार्क में ही करने की इजाज़त है. ये कार्रवाई तभी की गई जब सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था फैली और इससे ट्रैफ़िक में बाधा पहुंची.

बहुत्व कर्नाटका संगठन के विनय श्रीनिवास समेत 11 एक्टिविस्टों पर आईपीसी की धारा 188, 283, 290, 291 और 149 के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है.

============
इमरान क़ुरैशी

बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए