दुनिया

फ़लस्तीन रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ का इस्राईल पर हमला जनता की अदालत में पूरी तरह क़ानूनी है : हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी, इमामे जुमा ईरान

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि इस्लामिक रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ की तरफ़ से सही समय पर किया गया हमला जनता की अदालत में पूरी तरह क़ानूनी है।

तेहरान की नमाज़े जुमा के इमाम ने ख़ुतबा देते हए कहा कि ज़ायोनी शासन का अपराधी और विवेकहीन प्रधानमंत्री लगातार आम लोगों के घरों पर हमले कर रहा था तो जवाबी कार्यवाही पूरी तरह स्वाभाविक थी।

उन्होंने कहा कि 70 साल से ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीनियों के घर ध्वस्त कर रहा है और उनकी नाकाबंदी करता है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि ज़ायोनियों ने अपने इर्द गिर्द दसियों लाख डालर ख़र्च करके दीवार बनाई निगरानी और इंटैलीजेंस की पोस्टें बनाईं, गश्त करने वाले ड्रोन इस्तेमाल किए, अमरीका और पश्चिमी देशों की उसे भरपूर मदद भी मिलती रही, वो तो फ़िलिस्तीनियों के मोबाइल फ़ोन में लगे सिम कार्ड तक जानकारी रखते थे, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि अचानक हज़ारों की संख्या में फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता दीवार को पार करके उनके ठिकानों में घुस जाएंगे और आप्रेशन पूरा करके ग़ज़ा लौट जाएंगे।

नमाज़े जुमा के इमाम ने कहा कि इस आप्रशेन ने ज़ायोनी शासन की क़लई खोल दी, अब दुश्मन इन संघर्षकर्ताओं नहीं बल्कि आम नागरिकों के घरों को निशाना बना रहा है।