फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह जिला अदालत ने पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस कस्टडी डिमांड पर भेजा है। पुलिस ने मामन खान को गुरुवार देर रात राजस्थान से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज यानी शुक्रवार को उसे नूंह जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। कोर्ट में पेशी के समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
MLA/MP/कुछ भी बन जाओ लेकिन मुस्लिम हो और मुस्लिम पर हो रहे जुल्म पर बोला तो जेल में डाल दिए जाओगे।
हरियाणा में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को विधायक मामन खान ने लोकतंत्र के अभिन्न अंग विधानसभा में उठाया और फिर उनको इस बयान की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया।pic.twitter.com/5Hsc7hOwsu— Ali Sohrab (@007AliSohrab) September 15, 2023