दुनिया

फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफाए के आरोप में नेतनयाहू के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाए : दक्षिणी अफ्रीका

दक्षिणी अफ्रीका ने मांग की है कि फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफाए के आरोप में नेतनयाहू के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाए।

ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसात्मक कार्यवाहियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में दक्षिणी अफ्रीका ने नेतनयाहू के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायिक कार्यवाही की मांग की है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हालैण्ड में दक्षिणी अफ्रीका के राजदूत ने पिछले सप्ताह हेग के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में शिकायत की है जिसमें फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईल के हाथों युद्ध अपराध, मानवता के विरुद्ध अपराध और जातीय सफाए जैसी बातें कही गई हैं।

इस संदर्भ में दक्षिणी अफ्रीका के पूर्व संचार मंत्री ख़ोम्बूदज़ो ने बताया कि वर्तमान समय में विश्व समुदाय, फिलिस्तीनियों के विरुद्ध अपराध और जातीय सफाए का स्वयं साक्षी है। एसे में हम आशा करते हैं कि ज़ायोनी शासन के अधिकारियों विशेषकर वहां के प्रधानमंत्री नेतनयाहू के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अगर एसा नहीं होता है तो फिर यह समझा जाएगा कि अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के पास मज़बूत इच्छा शक्ति नहीं है।

याद रहे कि दक्षिणी अफ्रीका ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की कार्यवाही को जातीय सफाए का नाम दिया है। इसीलिए उसने इस्राईल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी अफ्रीका की राजधानी सहित इस देश के विभिन्न नगरों में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हो चुके हैं।