दुनिया

फ़िलिस्तीनियों ने इस्राईल की नाक में दम कर रखा है, 24 घंटे में ज़ायोनियों के विरुद्ध किये 21 बड़े हमले!

वेस्ट बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों की प्रतिरोधक कार्यवाहियों का क्रम जारी है।

फ़िलिस्तीन अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जार्डन नदी के पश्चिमी तट में ज़ायोनियों के विरुद्ध 21 सशस्त्र कार्यवाहियां अंजाम दी गयीं।

रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने ज़ायोनी सैनिकों पर फ़ायरिंग की और उन्हें विस्फोटक पदार्थों और हैंडग्रेनेड से निशाना बनाया। यह प्रतिरोधक कार्यवाहियां बैतुल मुक़द्दस, नाब्लस, रामल्लाह, जेनीन, बैते लहम, तूलकरम और अलख़लील में अंजाम पायीं।

इससे पहले इस्राईलियों की अलजलमा चेकपोस्ट पर फ़ायरिंग की गयी। इस्राईली सैनिक इस घटना में मारे गये और घायल होने वाले अपने सैनिकों के बारे में बताने से बच रहे हैं।

यह ऐसी हालत में है कि तेल अवीव ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के विभिन्न क्षेत्रों में सैन्य गश्त और चेक पोस्टों में वृद्धि कर दी है और सारे ज़ायोनियों को भी हथियार लेकर सड़कों पर आने की अनुमति दे दी है।