दुनिया

फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनी बस्तियों के चरमंपथियों का हमला : अमेरिका इस्राईली अपराध में शामिल है, वाशिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट

अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट ने लिखा है कि इस्राईली सेना ने फिलिस्तीन के विभिन्न क्षेत्रों में हमलों में अमेरिका के आधुनिकतम हथियारों का प्रयोग किया है।

वाशिंग्टन पोस्ट ने लिखा है कि इस्राईली सैनिकों ने जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर जो अपराध किया है उसमें अमेरिका शामिल है। इसी प्रकार इस अमेरिकी समाचार पत्र ने लिखा है कि जायोनी सैनिकों ने फिलिस्तीन के विभिन्न क्षेत्रों पर हमलों में अमेरिका के आधुनिकतम हथियारों का प्रयोग किया है इस आधार पर अमेरिका भी इस्राईल के अपराधों में शामिल है।

वाशिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट में आया है कि जायोनी सैनिकों ने पिछले सप्ताह जेनीन पर हमले में अमेरिकी हेलीकाप्टर का प्रयोग किया और कालोनियों में रहने वालों ने भी सेना का समर्थन किया और तेरमुसय्या उपनगर पर हमला किया।

जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिका ही नहीं बल्कि हर वह देश, जो अवैध जायोनी शासन का समर्थन करता है, इस शासन के अपराधों में शामिल है क्योंकि जो देश जायोनी शासन का समर्थन करते हैं उनके समर्थन के कारण ही वह अधिक दुस्साहसी हो गया है और किसी प्रकार के संकोच के बिना फिलिस्तीनियों के खिलाफ मानवता विरोधी अपराधों को 75 से अधिक वर्षों से जारी रखे हुए है और मानवाधिकार की रक्षा के दावेदार इस्राईल के समस्त व जघन्य अपराधों पर भी अर्थपूर्ण चुप्पी साधे हुए हैं।

फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनी बस्तियों के चरमंपथियों का हमला

ज़ायोनी बस्तियों में बसने वाले चरमपंथियों ने ज़ायोनी सेना की मदद से वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी गांव पर हमला किया और फ़िलिस्तीनियों के घरों को नुक़सान पहुंचाया। कुछ घरों को आग लगा दी।

दर्जनों की संख्या में यहूदी बस्तियों के चरमपंथियों ने शनिवार की दोपहर उम्म सफ़ा नाम के गांव पर धावा बोल दिया जो रामल्लाह शहर के पश्चिमोत्तर में स्थित है।

ज़ायोनी बस्तियों में रहने वालों को इस्राईल की ओर से हथियार भी दिए जाते हैं और वे अकसर फ़िलिस्तीनियों पर हमले करते हैं।

चरमपंथियों ने अबू हामिद नाम के फ़िलिस्तीनी पत्रकार पर भी हमला किया जो गांव पर ज़ायोनियों के हमले की रिपोर्टिंग कर रहा था।

स्थानीय लोगों का कहना था कि ज़ायोनी बस्तियों के चरमपंथी क़ाबू से बाहर थे और वो अंधाधुध हमले कर रहे थे यहां तक कि उन्होंने एक एम्बूलेंस को भी निशाना बनाया जो बीमारों को ले जा रही थी।