दुनिया

फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनियों के हालिया हमले को अमरीका ने आतंकी हमले क़रार दिया!

अमरीका ने फ़िलिस्तीनी युवाओं पर चरमपंथी ज़ायोनियों के हालिया हमले को आतंकी हमला माना है। अमरीका के विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया कि फ़िलिस्तीनी युवाओं पर ज़ायोनी बस्ती के निवासियों का हालिया हमला आतंकी घटना थी।

चरमपंथी ज़ायोनियों ने वेस्ट बैंक के बरक़ा गांव पर हमला कर दिया और फ़िलिस्तीनियों की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की। इस बीच झड़प में उन्होंने फ़िलिस्तीनियों पर हमला कर दिया जिसमें दो फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

इनमें से एक फ़िलिस्तीनी शहीद हो गया।

अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने सोमवार को स्वीकार किया कि ज़ायोनियों के हमले में क़ुसै मोतान नाम के फ़िलिस्तीनी की शहादत आतंकी घटना थी।

मिलर ने ज़ायोनियों के हालिया अपराध का हवाला देते हुए कहा कि इस्राईली सेना के प्रतिनिधि ने भी इस घटना को नेशनल आतंकवाद का नाम दिया है।

ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता डैनियल हागारी ने सोमवार को कहा कि वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ यहूदी आतंकवाद फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध को और भी तेज़ करेगा और देखने में आ रहा है कि इस प्रकार के हमलों की वजह से फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध तेज़ हो रहा है।