दुनिया

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने आश्चर्यचकित करने वाली शैली का प्रयोग करके ज़ायोनियों को हतप्रभ कर दिया : इस्लामी गणतंत्र ईरान

नासिर कनआनी कहते हैं कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने आश्चर्यचकित करने वाली शैली का प्रयोग करके ज़ायोनियों को हतप्रभ कर दिया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के अनुसार अलअक़सा तूफान आपरेशन को अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर क़ब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध प्रतिरोध और सशस्त्र अभियानों के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोल दिया है।

प्रवक्ता नासिर कनआनी ने अलअक़सा तूफान आपरेशन पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्रों और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक गुटों को बधाई देते हुए कहा कि आज जो कुछ हुआ वह अवैध ज़ायोनी शासन के विरुद्ध प्रतिरोध आन्दोलन की जीत का परिचायक है।

कनआनी चाक़ी ने पिछले तीन दशकों में प्रतिरोध के क्रियाकलापों की ओर संकेत करते हुए कहा कि पहली बार लेबनान के प्रतिरोध ने सन 2000 में ज़ायोनियों को पीछे हटने पर विवश किया था। अपने इस प्रतिरोध से उन्होंने दिखा दिया कि अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से स्वंय को अजेय घोषित करने का दावा पूरी तरह से खोखला सिद्ध हुआ। इस प्रक्रिया ने बता दिया कि प्रतिरोध के मुक़ाबले में अवैध ज़ायोनी शासन के सैनिक विफल रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आज के अभियान में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने आश्चर्यचकित करने वाली शैली का प्रयोग करके ज़ायोनियों को हतप्रभ कर दिया। यह काम उनके भरपूर आत्मविश्वास को बताता है।