फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक को जब सीने में दर्द हुआ तो वह पहली मंजिल पर स्थित कमरे में थे। दर्द होने पर वह पहली मंजिल से नीचे उतरकर खुद की पोर्चे गाड़ी में बैठे थे। यह खुलासा फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद हुआ है।
कपासहेड़ा थाना पुलिस ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त कर लिया है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक इंस्पेक्टर की देखरेख में आठ सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम ने रविवार को फार्म हाउस का दौरा किया था।
Late Satish Kaushik Ji’s last video from the Holi party at the Farmhouse.#satishkaushik #AnupamKher #salmankhan #salman #ripsatishkaushik #actor #bollywoodactor #bollywoodcelebrity #ActorSatishKaushik #SatishKaushikPassesAway #SatishKaushikNews #सतीशकौशिक #satishkaushikfuneral pic.twitter.com/74HuwFKZxQ
— BTown Ki Billi (@BtownKi) March 13, 2023