मनोरंजन

फ़िल्म ‘पठान’ का 10वें दिन का कलेक्शन, कब आएगी पठान-2, जानिये : video

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों ब़क्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। शाहरुख का क्रेज उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 10 दिन हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने आज भी अच्छी कमाई की है। फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन आ चुका है। आपको बताते हैं कि आज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ लगातार अपनी कमाई के नए झंडे गाड़ रही है। हर दिन यह फिल्म नया इतिहास रचती नजर आ रही है। फिल्म ‘पठान’ का 10वें दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 15 करोड़ रुपये रहा। इस कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ‘पठान’ अब तक 379.18 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने हिंदी में 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 68 करोड़ की कमाई की थी। बात करें तीसरे दिन की तो ‘पठान’ ने इस दिन 38 करोड़ का बिजनेस किया था। इन सबको मिलाकर वीकेंड पर फिल्म ने 110 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।

वीकेंड के बाद यानी सोमवार को सप्ताह के पहले दिन ‘पठान’ ने 25.50 करोड़ की कमाई की। वहीं, अगले दिन इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये की कमाई की। सातवें दिन फिल्म की कमाई थोड़ी सुस्त होती नजर आई, लेकिन 10वें दिन तक फिल्म की डबल डिजिट में हुई कमाई बता रही है कि ‘पठान’ आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी।

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ‘पठान’ में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आए है। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल भी है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ‘टाइगर’ और ‘पठान’ की जोड़ी दर्शकों को लुभा रही है। आपको बता दें कि फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड छूने से कुछ कदम दूर है ‘पठान’। गौरतलब है कि ‘दंगल’ ने दस दिन में 387.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं,’पठान’ ने 379.18 करोड़ का कलेक्शन किया है।