संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण ख़त्म होने पर उनके कथित ‘फ्लाइंग किस’ को लेकर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हंगामा मचा हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में ‘आपत्तिजनक आचरण’ करने का आरोप लगाया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, “सिर्फ़ एक महिला विरोधी मानसिकता वाला व्यक्ति ही ऐसी संसद को फ़्लाइंग किस दे सकता है, जहां महिला सांसद बैठी हों.”
बीजेपी की महिला सांसदों ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है.
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "I don't understand that when he was speaking, all the ministers were standing up. Ministers were creating obstructions. He made an affectionate gesture, what problem do you have with it? You are habitual of so much hatred… https://t.co/IudK9YS0zw pic.twitter.com/6VJNqoFpv9
— ANI (@ANI) August 9, 2023
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ‘फ़्लाइंग किस’ देखा नहीं लेकिन कुछ बातें ऐसी कही गईं जो अनुपयुक्त थीं.
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि वो ‘फ्लाइंग किस’ देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? सदन में कितनी महिलाएं बैठी थीं. उन्हें कोई सलीका नहीं है. ये बहुत दुखद है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सासंद शोभा काररंडलाजे ने कहा कि “पहली बार सदन में हम ऐसा व्यवहार देख रहे हैं. सभी वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि हमने पहली बार फ्लाइंग किस करने का वाकया संसद के अंदर देख रहे हैं. राहुल गांधी ने अपना भाषण ख़त्म किया और स्मृति जी खड़ी हुई थीं. राहुल गांधी वापस जाने वाले थे, हमने कहा आप बैठिए, आपको सुना है अब हमें सुनिए. इसके बाद वो दो कदम आगे आए और फिर फ्लाइंग किस किया किया. ये कैसा व्यवहार है?”
VIDEO | “Smriti Irani is consumed by ‘Rahul phobia’ and she should try to get rid of it,” says Congress leader @manickamtagore on BJP MP's charge of misbehavior by Rahul Gandhi in Lok Sabha. pic.twitter.com/6cS77vIdeS
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
शिवसेना (उद्धव ठाकरे ग्रुप) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं नहीं समझ पा रही कि जब राहुल गांधी बोल रहे थे सभी मंत्री खड़े हो गए. मंत्री बाधा डाल रहे थे. उन्होंने एक प्यार भरी जेस्चर (भंगिमा) दी है तो उससे आपको दिक्कत क्या है. नफ़रत की इतनी आदत हो गई है कि मोहब्बत का कोई भी जेस्चर आपको समझ में नहीं आता है. ये वही राहुल गांधी है जिनको आपने एमपी के रूप में बेदखल किया, उनको आपने घर से बेदखल किया. वो अपने सारे केस जीतकर आए हैं. फिर भी वो नफरत से बात नहीं कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि स्मृति इरानी को राहुल फ़ोबिया हो गया है और उन्हें इससे छुटकारा पाने की ज़रूरत है.
VIDEO | "Rahul Gandhi has always respected women, but the BJP doesn't want to see him in Parliament," says Congress MP Geeta Koda on BJP leaders' complaint to Lok Sabha Speaker against Rahul Gandhi's alleged flying kiss gesture. pic.twitter.com/up1400fsnN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023