दुनिया

फिर शुरू हो गए नेतनयाहू के ख़िलाफ़ विशाल, विराट, दिव्य, भव्य प्रदर्शन : इस्राईली आंतरिक सुरक्षा मंत्री इत्मार बिन गोवियर आतंकवादी है : रिपोर्ट

न्यायिक सुधार क़ानून को लेकर तेलअवीव में लोगों ने नेतनयाहू के विरुद्ध फिर प्रदर्शन किये हैं।

ज़ायोनी शासन में हज़ारो प्रदर्शनकारी न्यायिक सुधार क़ानून को वापस लिये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी बुधवार की शाम को तेलअवीव की सड़कों पर निकल आए और उन्होंने नए क़ानून के विरोध में नारेबाज़ी की।

इसी बीच प्रदर्शन के दौरान ज़ायोनी पुलिस तथा कालोनी वासियों के बीच झड़पें आरंभ हो गईं। ज़ायोनी सेना के अनुसार नेतनयाहू विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वालों में से 39 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया। इन प्रदर्शनों में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। कुछ कालोनी वासियों ने उस ब्यूटी पार्लर का घेराव किया जहां पर नेतनयाहू की पत्नी सारा नेतनयाहू मैकअप करवा रही थीं। ब्यूटी पार्लर का घेराव करके प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि हमारे घर जल रहे हैं और नेतनयाहू की बीवी अपने बाल रंगवा रही हैं।

नेतनयाहू के नेतृत्व वाली सरकार को इस समय इस्राईल की सबसे कट्टर दक्षिणपंथी सरकार माना जा रहा है। नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल द्वारा न्यायालय की शक्ति छीनने के मुद्देस इस्राईली बहुत नाराज़ हैं। यही कारण है कि लंबे समय से इस्राईली, नेतनयाहू की नीतियों के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न्यायिक सुधार क़ानून लाकर नेतनयाहू अपने ऊपर लगे रिश्वतख़ोरी, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों को समाप्त करवाना चाहते हैं। ज़ायोनी शासन की हालिया स्थति से वहां की अर्थव्यवस्था बहुत कमज़ोर हो रही है क्योंकि वर्तमान हालात को देखकर निवेशक अपने घन से इस्राईल से बाहर ले जा रहे हैं।

इत्मार बिन गोवियर आतंकवादी हैः इस्राईल के पूर्व प्रधानमंत्री

जायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने गत रात्रि कहा कि इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के मंत्री इत्मार बिन गोवियर आतंकवादी है।

फिलिस्तीन की समाचार एजेन्सी शहाब की रिपोर्ट के अनुसार ओलमर्ट ने एक साक्षात्कार में कहा कि बिन गोवियर आतंकवादी है, इस आधार पर मुझे अपेक्षा थी कि पुलिस पिछले दिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का प्रयोग करेगी।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि मैं अरब नागरिकों का आह्वान करता हूं कि वे फिलिस्तीनियों को जलाये जाने और उनकी हत्या का समर्थन करने वाली सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लें।

इस्राईल के पूर्व युद्धमंत्री बेनी गैंट्स ने भी प्रदर्शनकारियों पर हमले और पुलिस के साथ उनकी झड़पों के बारे में नेतनयाहू सरकार को चेतावनी दी है। बुधवार को भी तेलअवीव में नेतनयाहू की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे जो पुलिस के हस्तक्षेप के कारण हिंसक रूप धारण कर गये। इस्राईली सूत्रों ने बताया है कि जायोनी शासन की पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 11 लोगों को घायल कर दिया है।

ज्ञात रहे कि इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के मंत्री इत्मार बिन गोवियर के प्रस्ताव पर जायोनी संसद नेसेट ने एक कानून पारित किया है जिसके अनुसार फिलिस्तीनी बंदियों को फांसी दी जा सकती है। इसी प्रकार इस कानून के अनुसार जायोनियों के खिलाफ कार्यवाही और हमला करने वाले फिलिस्तीनियों को भी फांसी दी जा सकती है।

प्रदर्शनकारी इस कानून को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।