दुनिया

फिलिस्तीन पर हमला सीरिया पर हमला है : बुसैना शाबान, बश्शार असद की सलाहकार

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की एक महिला सलाहकार बुसैना शाबान ने कहा है कि फिलिस्तीन पर हमला सीरिया पर हमला है।

उन्होंने बल देकर कहा कि फिलिस्तीन के संबंध में सीरिया का दृष्टिकोण अपरिवर्तित व स्थिर है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार राजनीतिक मामलों में सीरिया के राष्ट्रपति की सलाहकार बुसैना शाबान ने फिलिस्तीन में होने वाले हालिया परिवर्तनों के संबंध में कहा कि यह हमला चाहे सीरिया पर हो या फिलिस्तीन पर, यह हमला चाहे लेबनान पर हो या इराक पर या किसी अन्य अरब देश पर, सीरिया उसे स्वंय पर किया गया हमला मानता है क्योंकि दमिश्क का मानना है कि सब एक राष्ट्र हैं और सबका इतिहास और भविष्य एक है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि अरब देशों के नागरिकों के बीच सहयोग व समन्वय से इस एक राष्ट्र को विशेष स्थान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा इस्राईल के अपराधों की भर्त्सना न करना अरब देशों के मध्य मौजूद वास्तविकता का परिणाम है, अगर अरब देश मजबूत और एकजुट होते तो पश्चिम इस अपराध व हमले की अनदेखी करने का दुस्साहस न करता और अमेरिका जो यह कहता है कि इस्राईल को आत्म रक्षा का अधिकार है यह न कहता।

इसी प्रकार बुसैना शाबान दमिश्क द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन के बारे में भी कहती हैं कि हम फिलिस्तीन नहीं जा सकते, परंतु हम फिलिस्तीनियों और प्रतिरोध के साथ हैं और जैसाकि सभी जानते हैं कि सीरिया प्रतिरोध का केन्द्र है इस आधार पर हमारी नीति, हमारे कार्य और हमारे दृष्टिकोण प्रतिरोध के परिप्रेक्ष्य में हैं।