देश

फ्रांस के बाद भारतीय प्रधानमंत्री अबूधाबी पहुंचे, UAE अमीरात के युवराज ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया!

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अबूधाबी पहुंचे।

नरेन्द्र मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर संयुक्त अरब अमीरात के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। यह नरेंद्र मोदी की पांचवीं यूएई यात्रा है।

इस मौके पर पीएम ने कहा कि वह बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए यूएई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से बातचीत को लेकर उत्सुक हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएई में होने वाले ‘कॉप28’ के अध्यक्ष नामित डॉ. सुल्तान अल जाबिर से सार्थक बैठक की।