देश

बजरंग दल के ‘गुंडों’ ने क्या त्याग किया, जो वे भगवा गमछा लेकर निकलते हैं : भूपेश बघेल

 

दुर्ग, 19 दिसंबर (भाषा) अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर हो रहे विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया कि बजरंग दल के ‘गुंडे’ जो भगवा गमछा लेकर निकलते हैं, उन्होंने क्या त्याग किया है?.

दुर्ग जिले में रविवार को एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं ने जब मुख्यमंत्री बघेल से ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा, ”यह कपड़ा पहनना अलग है और धारण करना अलग है। इसे अंगीकार करता है साधू संत, जब वे पूरे समाज व परिवार को त्याग देते हैं। तब जाकर वे भगवा रंग या गेरुआ रंग स्वीकार करते हैं। चिता से निकलने वाली ज्वाला का रंग है भगवा।”.

 

 

DEMO PIC