देश

बड़ौदा स्वरोज़गार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा धरियावद में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ !वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा धरियावद में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ

* *संस्था द्वारा 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ के द्वारा धरियावद में 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीबन 30 गृहणी महिलाओं को जुट से बनाये जाने वाली वस्तुओं की ट्रैनिग बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान कोटा से आई मास्टर ट्रैनर कामिनी कश्च्यप द्वारा महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें जुट से बनाई जाने वाली वस्तुएं बैग, पर्स, लच्छिया, आदि जैसे कई तरह के घरेलू उपयोग में आने चीजों को लेकर बनाई जा रही है जुट से बनाई जाने वाली वस्तुओं की कटिंग एवं सिलाई कढ़ाई के साधन, सिलाई मशीनें व कई सारी सामग्री ट्रेनिंग सेंटर पर संस्था द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई गई हैं। संस्था की मास्टर ट्रैनर कामिनी कश्च्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के द्वारा गृहणी महिलाओं को प्रशिक्षण शिविर में जिन वस्तुओं को बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं उससे महिला आत्म निर्भर बन व्यवसाय की ओर बढ़ एक घरेलु व्यवसाय भी प्रारम्भ कर सकती हैं । राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के अंतर्गत बैंको से ऋण लेकर भी अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकती हैं।