DEMO PIC
फरीदपुर (बरेली) मे लखनऊ हाईवे के किनारे स्थित अशोका फोम फैक्टरी में बुधवार देरशाम लगी भीषण आग में चार मजदूर जिंदा जल गए। परिजनों के हंगामे के बाद रेस्क्यू में लगी टीमों ने देर रात कंकाल में तब्दील शव फैक्टरी के अंदर से निकाले। आग में झुलसे छह मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी पहुंचे।
बरेली:
-फरीदपुर के जेड गांव के पास अशोका फोम की फैक्ट्री में आग.
– फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, आग बुझाने में जुटी, सीओ और एसडीएम मौके पर.
-शाम सात बजे लगी आग, धुएं से फरीदपुर में छाया अंधेरा. @shrivastavshyam @umangmisra pic.twitter.com/wSg7Pvd3XI— Hirdesh pandey (@hirdeshpandey2) May 10, 2023