TRUE STORY
@TrueStoryUP
बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज प्रकरण गहराया : लाठीचार्ज के कुछ घंटे बाद ही SSP प्रभाकर चौधरी हटाए गए.. इंस्पेक्टर समेत दो निलंबित.. सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग..
UP : बरेली में पुराना शहर के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को एक बार फिर हुए बवाल के मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया। बवाल तालने को यहाँ पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया था, इस लाठीचार्ज को शासन ने गंभीर मानकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया। उन्हें 32वीं पीएसी वाहिनी (लखनऊ) भेजा गया है। सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान नए एसएसपी होंगे। इधर, बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है।इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में 24 घंटे में हज़ारो पोस्ट आई हैं।
Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
बरेली में कावड़ियों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कुछ देर पहले ट्रांसफ़र कर दिया गया है,उन्होंने लाठीचार्ज के बाद बयान दिया था कि “कावड़ियों में कुछ लोग शराब के नशे में थे और उनके पास अवैध हथियार थे”
बस फ़िर क्या था प्रभाकर के तबादले की ख़बर आ गई,साथी
@sachingupta787
के मुताबिक़ प्रभाकर चौधरी का यह 10 साल में 21वां तबादला है और अब उन्हें लखनऊ PAC में भेजा गया है!
Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
बरेली में कावड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, मुस्लिम इलाके से DJ के साथ यात्रा निकाल रहे थे कावड़िये प्रशासन ने नही दी अनुमति तो वह धरने पर बैठ गये,जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा “कावड़ियों को अलग रुट तय कर दिया था लेकिन वह नही माने, कुछ लोग शराब पिये हुए थे और उनके पास अवैध हथियार भी थे”
बरेली में कावड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, मुस्लिम इलाके से DJ के साथ यात्रा निकाल रहे थे कावड़िये प्रशासन ने नही दी अनुमति तो वह धरने पर बैठ गये,जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा "कावड़ियों को अलग रुट तय कर दिया था लेकिन वह नही… pic.twitter.com/DeTnq7XsXK
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) July 30, 2023