उत्तर प्रदेश राज्य

#बरेली, साहित्यिक संस्था “साहित्य सुरभि” की ३४६ वीं काव्य गोष्ठी संपन्न!

सुभाष राहत बरेलवी
=================
साहित्यिक संस्था “साहित्य सुरभि” की ३४६ वीं काव्य गोष्ठी संपन्न, बरेली उत्तर प्रदेश
**********************
गत १९९४ से बरेली महानगर की साहित्यिक संस्था “साहित्य सुरभि” की नियमित, माह के तृतीय रविवासरीय काव्यगोष्ठियों की श्रंखलाओं में हिन्दी दिवस,मकर संक्रान्ति, लोहड़ी, पोंगल देश के महान अन्य पावन त्यौहार के उपलक्ष्य में दिनांक १५ जनवरी, २०२३, रविवार को संस्था कार्यालय के हिन्दी भवन में ३४६ वीं काव्यगोष्ठी का आयोजन कवि श्री हेमपाल पटेल अनुराग जी के सौजन्य से संपम्न्न हुआ ।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुभाष राहत बरेलवी रहे,,मुख्य अतिथि श्री एस ए हुदा सोंटा जी मंचासीन हुए। मंच संचालन श्री मनोज दीक्षित टिंकू ने बड़े रोचक और सरसता से सम्हालते हुए गुदगुदाया । काव्य की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की वंदना वरिष्ठ कवि श्री कमल सक्सैना जी द्वारा प्रस्तुत की गई ।


गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने अपनी मौलिक कविताओं गीत, ग़ज़ल,,कुंडलियां , छंद, दोहों के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार, संयोग–वियोग, श्रृंगार, आध्यात्मिक एवं भावपूर्ण हृदय स्पर्शी छाप छोड़ी
जिसको उपस्थित जन समूह ने करतल ध्वनि से सराहा गया ।

देर तक चली काव्यगोष्ठी में सहयोगी कवि सर्वश्री- राम मूर्ति गौतम गगन, हेमपाल पटेल अनुराग, निर्दोष कुमार, सुभाष राहत बरेलवी, हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, कमल सक्सेना, रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, शिव शंकर यजुर्वेदी, जगदीश निमिष, रजत कुमार, मनोज दीक्षित टिंकू आदि।


आयोजक हेमपाल अनुराग ने कवियों को लेखन सामग्री भेंटकर सम्मानित किया और संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री राममूर्ति गौतम गगन ने सभी कवियों और श्रोताओं के सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी के समापन की घोषणा की । @सभी का हृदय तल से आभार।
प्रकानार्थ प्रेषित हैं
गौतम गगन, बरेली, १६–०१–२०२३