उत्तर प्रदेश राज्य

बलिया : प्रखंड मुख्याल स्थित व्यापार मंडल सभागार में इंडिया गठबंधन नेताओं की आपात बैठक हुई

Taasir Patna
============
बलिया : प्रखंड मुख्याल स्थित व्यापार मंडल सभागार में गुरुवार को इंडिया गठबंधन नेताओं की आपात बैठक हुई । बैठक जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय की अध्यक्षता में हुई । संचालन जिला सचिव माले दिवाकर कुमार ने किया । इस दौरान स्थानिय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीते बुद्धवार की शाम मुर्ति विसर्जन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उपद्रवियों की कड़ी निंदा की गई । नेताओं ने सभी समुदाय के लोगों से राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की । तथा अफवाहों से बचने को कहा गया । बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा चुनाव का समय करीब आ रहा है । फिरकाप्रस्त तत्व अनेकता में एकता की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए साजिश कर सकता है । इससे सचेत रहने की जरुरत है । लोगों ने प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि उपद्रव के मामले में निर्दोष फंसे नहीं और दोषी छूटे नहीं । मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि गरीबी और निरक्षरता के कारण समाज में मानसिक विकृतियां आई हैं । मौकाप्रस्त इसी का गलत फायदा उठाना चाहते हैं ।

माले जिला सचिव ने कहा कि हेड स्पीच के मामला पर गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री पर प्राथमिक दर्ज हो तथा गिरफ्तारी हो
मनोज कुमार पूर्व प्रमुख कहां की गरीब गुड़गांव की एकता तथा कल की घटना में हुई क्षतिपूर्ति राज्य सरकार के द्वारा दिया जाए एवं पटेल चौक से घटनास्थल तक शांति मार्च किया गया, तनवीर अहमद प्रमुख डंडारी , आनंदी महतो अध्यक्ष जदयू बलिया , राकेश कुमार सिंह अध्यक्ष कांग्रेस बलिया , बैजनाथ यादव सचिव की बलिया बृज किशोर महतो एटसमुल हक शिव शंकर महतो राजद नेता मोहम्मद जमाल अध्यक्ष नगर परिषद बलिया बी कुंदन यादव पूर्व प्रमुख बलिया