ravish kumar
@ravishndtv
बस इतना बता दीजिए कि 2000 के नोट में जो चिप लगी थी, उसका क्या करना है? निकाल कर गोदी मीडिया के मालिक को दे देना है या अपने पास रख लेना है? बेहतर है घर में अनाज से लेकर तसला, बेलन, पर्दा, टेबल-कुर्सी, पुराने कपड़े जो भी हैं, खुद ही वापस कर आइये, वरना एक दिन घर आकर ले जाएँगे। ये मास्टर स्ट्रोक है या हीट स्ट्रोक है भाई लोग?
Pink Chip नही रही… pic.twitter.com/fJysxdsp60
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 19, 2023
ANI_HindiNews
@AHindinews
कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि नोटबंदी गलत थी जिससे लोग परेशान हुए थे। 500-1000 के नोट को बंद कर 2000 रुपए के नोट लाना और फिर उसे बंद करने से लोगों को अनावश्यक परेशानी होगी। ऐसे फैसलों से अर्थव्यवस्था मज़बूत होने की बजाए कमज़ोर होती है: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, बेंगलुरु
ANI_HindiNews
@AHindinews
यह काले धन पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है जिससे बचा कुचा काला धन लोगों के पास है वह बाहर निकलेगा। अगर अमेरिका 100 डॉलर के नोट से काम चला सकता है तो भारत में 2000 रुपए की आवश्यकता क्या है? नोटबंदी के दौरान सरकार ने तात्कालिक तौर पर लोगों को राहत देने के लिए 2000 रुपए के नोट को छापना शुरू किया था। इससे आम आदमी को परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनके पास 2000 रुपए नोट नहीं है: भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी
Why do I say Indian media is a joke!
pic.twitter.com/BefPZys7Cd— Ashok Swain (@ashoswai) May 19, 2023
Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा
इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।
Pankaj Punia
@PankajPuniaIND
वैसे ये वाले 2000 के नोट तो सफ़ेद हो कर ही आए थे फिर काला धन तो हो नहीं सकता ये, तो बंद क्यों करें ??
Sunil V B __
@SunilVB4
पार्ट 1 में जब नोट बंदी की गई , उसके बाद
साहब ‘जापान’ चले गए , पार्ट 2 में 2000
का नोट बंद कर दिया , साहब फिर ‘जापान’
चले गए ,, यह संजोग है या प्रयोग है???
Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है।