संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
==============
नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला वैराकाजी निवासी एक युवक को शनिवार की रात लखनऊ एटीएस दबोच ले गई। युवक की अचानक हुई गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप है। गिरफ्तार युवक नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर लड़ी शबा बेगम का देवर है। क्षेत्र के लोग गिरफ्तारी को पीएफआई से जोड़ कर देख रहे हैं। हांलांकि इस संबंध में पुलिस गोलमोल जवाब दे रही है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला वैराकाजी निवासी नजमुज्जमां उर्फ नजम के घर शनिवार की रात अचानक लखनऊ एटीएस ने छापा मारा। युवक कुछ समझ पाता तब तक उसे एटीएस ने दबोच लिया और उसे लेकर जरवल चौकी पहुंची। यहां से एटीएस उसे लेकर जरवलरोड थाना पहुंची और यहां भी उससे पूछताछ की। कुछ देर की पूछताछ के बाद एटीएस उसे अपने साथ लेकर चली गयी। अचानक हुई इस छापेमारी व गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप है।
Lallanpost
@Lallanpost
एएमयू के रिसर्च स्कॉलर व एक्टिविस्ट नज़म कमर जमां को यूपी एटीएस की टीम ने बहराइच से किया गिरफ्तार।