उत्तर प्रदेश राज्य

बहराइच : लखनऊ एटीएस एएमयू के रिसर्च स्कॉलर व एक्टिविस्ट नजमुज्ज़मां को PFI से सम्बन्ध के शक़ में उठा ले गई, गिरफ़्तारी से क्षेत्र में हड़कंप!

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच

==============

नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला वैराकाजी निवासी एक युवक को शनिवार की रात लखनऊ एटीएस दबोच ले गई। युवक की अचानक हुई गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप है। गिरफ्तार युवक नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर लड़ी शबा बेगम का देवर है। क्षेत्र के लोग गिरफ्तारी को पीएफआई से जोड़ कर देख रहे हैं। हांलांकि इस संबंध में पुलिस गोलमोल जवाब दे रही है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला वैराकाजी निवासी नजमुज्जमां उर्फ नजम के घर शनिवार की रात अचानक लखनऊ एटीएस ने छापा मारा। युवक कुछ समझ पाता तब तक उसे एटीएस ने दबोच लिया और उसे लेकर जरवल चौकी पहुंची। यहां से एटीएस उसे लेकर जरवलरोड थाना पहुंची और यहां भी उससे पूछताछ की। कुछ देर की पूछताछ के बाद एटीएस उसे अपने साथ लेकर चली गयी। अचानक हुई इस छापेमारी व गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप है।

Lallanpost
@Lallanpost
एएमयू के रिसर्च स्कॉलर व एक्टिविस्ट नज़म कमर जमां को यूपी एटीएस की टीम ने बहराइच से किया गिरफ्तार।

 

गौरतलब हो कि गिरफ्तार नजमुज्जमां उर्फ नजम ने इस बार अपनी भाभी शमा बेगम को नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उतारा था। इस दौरान उसने पूरा चुनाव अपने दम पर लड़ा है और सभी पोस्टर में उसकी भाभी की जगह उसकी तस्वीर देखने को मिली है। जरवल चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीएफआई को लेकर एटीएस आई थी। उसने जरवल से नजमुज्जमां उर्फ नजम को गिरफ्तार किया था और पूंछतां

छ के बाद उसे अपने साथ ले गई। वहीं जरवलरोड थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि एटीएस की टीम आई थी, उसने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

छह माह पूर्व पीएफआई से इस्तीफा देकर दूसरा संगठन बनाने की चर्चा

नजमुज्जमां उर्फ नजम की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चाओं की माने तो नजम पीएफआई का सदस्य था और लगभग छह माह पूर्व उसने पीएफआई से इस्तीफा दे दिया है लेकिन इस दौरान उसने कोई दूसरा संगठन बनाया था। बताते चलें कि इससे पूर्व भी जरवल का नाम पीएफआई से जुड़ चुका है और कई लोगों को एटीएस इससे पूर्व भी उठा चुकी है।