मनोरंजन

बांग्लादेश की सरकार ने राजधानी ढाका में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फ़तेही का डांस शो रद्द कर दिया

बांग्लादेश की सरकार ने राजधानी ढाका में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फ़तेही का डांस शो रद्द कर दिया है.

बांग्लादेश सरकार का कहना है कि डॉलर बचाने के मकसद से उसने ये फ़ैसला किया है.

बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी.

इस नोटिस के मुताबिक, भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में नोरा फ़तेही को ‘वैश्विक स्थिति को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से’ अनुमति नहीं दी है.

नोरा फ़तेही को ढाका में वीमेन लीडरशिप कोऑपरेशन के एक कार्यक्रम में डांस करना था.

मंत्रालय ने बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के डॉलर भुगतान पर सख्ती के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्यों के तहत यह कदम उठाया गया है.

दुनिया के कई देशों की तरह बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भी सुस्ती से जूझ रही है और विदेशी मुद्रा भंडार खिसककर 36.33 अरब डॉलर पर आ गया है, जबकि पिछले साल तक ये 46.13 अरब डॉलर पर था.

जानकारों के अनुसार यह रकम बांग्लादेश के लिए चार महीने के इंपोर्ट बिल के लिए ही पर्याप्त है. नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर डांसर और चर्चित अभिनेत्रियों में से हैं. वह कुछ टीवी रियलिटी शो भी जज करती हैं. इस बीच उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से भी जुड़ा. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी इस मामले की जांच कर रहा है.