खेल

बांग्लादेश : तमीम इक़बाल ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी!

गुरुवार का दिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा.

जब कप्तान तमीम इक़बाल ने अचानक बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

ये सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात इसलिए भी रही, क्योंकि तीन महीने बाद ही भारत में विश्व कप क्रिकेट का आयोजन होना है.

लेकिन इससे ठीक पहले तमीम ने अपने इस फ़ैसले से बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों को जोरदार झटका दिया है.

 

 

 

 

 

एक दिन पहले ही बांग्लादेश की टीम अफ़ग़ानिस्तान की टीम से हार गई थी.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में तमीम ने कहा कि कम से कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले में अब सारे मुद्दे बंद हो जाने चाहिए.

उन्होंने सभी अटकलों को विराम देने की बात की और कहा कि ऐसा क्यों हुआ, क्या हो सकता था – ये सब चर्चाएं अब बंद हो जानी चाहिए.

तमीम इक़बाल ने अपने साथ खेलने वाले सभी क्रिकेटर्स और साथियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का भी आभार जताया.

उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फ़ैसला आसान नहीं होता.

भावुक होते दिखे तमीम
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटारमेंट की घोषणा करते समय तमीम भावुक होते देखे गए.

आम तौर पर तमीम को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इतना भावुक होते नहीं देखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनके बारे में गॉसिप और अटकलबाज़ी न करें.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान तमीम इक़बाल ने अपने एकाएक रिटायरमेंट लेने की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया.

तमीम ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 क्रिकेट से ब्रेक लिया था. इसके अगले साल उन्होंने टी-20 से भी संन्यास ले लिया था.

इस बार भी विश्व कप शुरू होने से 3-4 महीने पहले उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.

तमीम ने कहा- मैंने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट खेला था.


फ़िटनेस पर सवाल
ये भी कहा जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ से पहले से ही तमीम पूरी तरह फ़िट नहीं थे.

तमीम ने इन आशंकाओं के बारे में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चर्चा कर दी थी, जिसे लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ख़ुश नहीं था.

तमीम अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी परेशान रहे हैं. इस कारण भी वे इस साल भी वे कई मैच नहीं खेल पाए.

तमीम का प्रदर्शन भी इन दिनों कोई अच्छा नहीं चल रहा था. अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपने आख़िरी वनडे मैच में तमीम ने 21 गेंदों पर 13 रन बनाए.