गुरुवार का दिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा.
जब कप्तान तमीम इक़बाल ने अचानक बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
ये सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात इसलिए भी रही, क्योंकि तीन महीने बाद ही भारत में विश्व कप क्रिकेट का आयोजन होना है.
लेकिन इससे ठीक पहले तमीम ने अपने इस फ़ैसले से बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों को जोरदार झटका दिया है.
एक दिन पहले ही बांग्लादेश की टीम अफ़ग़ानिस्तान की टीम से हार गई थी.
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में तमीम ने कहा कि कम से कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले में अब सारे मुद्दे बंद हो जाने चाहिए.
उन्होंने सभी अटकलों को विराम देने की बात की और कहा कि ऐसा क्यों हुआ, क्या हो सकता था – ये सब चर्चाएं अब बंद हो जानी चाहिए.
तमीम इक़बाल ने अपने साथ खेलने वाले सभी क्रिकेटर्स और साथियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का भी आभार जताया.
उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फ़ैसला आसान नहीं होता.
Tamim said goodbye to cricket with tears in his voice.#bangladesh #Cricket #bdcricket #TamimIqbal pic.twitter.com/KPumtNRd6b
— Hossain Tareq (@HossainTareq6) July 6, 2023