कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
बांसवाड़ा, अंजुमन बचाओ संघर्ष समिति के एक पक्ष ने अंजुमन चुनाव को माना संविधान के विपरित, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मुस्लिम समाज के अब 10पंचो के मौतबिर लोगों की एक बैठक रजा नगर में आयोजित की गई,इस बैठक में अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा और शपथ दिलाने को संस्था ने संविधान के विपरित बताया, वहीं अंजुमन बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया, बैठक में वक्ताओं ने, चुनाव में कन्विनर की नियुक्ति में जल्दबाजी मतदाता सूची में अनियमितता और चुनाव कराने संबंधी एक तरफा कार्यवाही का विरोध किया गया वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंजुमन करोड़ों रुपए का कर्जदार हो गया है, अव्यवस्था भी पेर पसार चुकी है इस मोके पर बांसवाड़ा शहर काजी सैय्यद वाहिद,अली हाजी मुस्ताक़ मोहम्मद,मकारानी,हाजी मकबूल अहमद, मोहम्मद सिद्दिकी बैलिम , मोहम्मद मकारानी,नवाब खान सहित कुल 25सद्स्य सम्मिलित हुए उक्त जानकारी मौहम्मद सिद्दिक बेलिम बांसवाड़ा ने दी,