देश

#बांसवाड़ा, उप खंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी ने #कुशलगढ़ में ई मित्र संचालकों की बैठक ली : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़, एसडीएम ने ली ई मित्र संचालकों की बैठक दिए निर्देश , राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी ने कुशलगढ़ में ई मित्र संचालकों की बैठक ली जीस में, खाद्य सुरक्षा nfsa के आवेदनों के प्रभारी निस्तारण पर बल दिया गया इस अवसर पर सहायक प्रोग्रामर राममुकेश,ने बैठक में अनुपस्थित रहे ई मित्र संचालकों पर कार्रवाई की बात कही,नायब तहसीलदार हरिश सोनी विशाल गादिया,संजय जैन आदी उपस्थित थे