देश

बांसवाड़ा, महाशिवरात्रि पर्व पर बर्फ़ का शिव लिंग बनाकर की पुजा अर्चना, गांव में निकाली झांकी !!वीडियो!!: राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
कुशलगढ़, महा शिवरात्रि पर्व पर शिव भक्ति में लिन हुआं सर्वेश्वर महादेव मंदिर छोटी सरवा धन्य हुआं चेतन्य धाम छोटी सरवा, बर्फ की शिव लिंग बनाकर की पुजा अर्चना गांव में निकाली झांकी , राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र में पंच 10नाम जुना अखड़ा द्वारा सर्वेश्वर महादेव मंदिर को मठ तथा चेतन्य धाम के नाम से पुकारा जाता है चेतन्य गुरु के बाद उनके शिष्य सुदर्शन भारती भी इस मठ के मठाधीश रहें वर्तमान में इस शिवालय व मठ में सुदर्शन भारती के शिष्य लोमस भारती रहते हैं आज छोटी सरवा के शिव भक्तों ने शिवालय को दुल्हन की तरह सजाया बर्फ की शिलिंग बनाकर पुजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण कर आरती का लाभ लिया, इस मोके पर देव जोशी जगदीश आर्य सहित अन्य शिव भक्त मौजूद थे