देश

#बांसवाड़ा, स्वर्णकार विचार मंच का हुआं गठन, राजेश सोनी बनें अध्यक्ष : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

बांसवाड़ा, स्वर्णकार विचार मंच का हुआं गठन, राजेश सोनी बनें अध्यक्ष कुशलगढ़ ओमप्रकाश सोनी बनें उपाध्यक्ष, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के स्वर्णकार विचार मंच का गठन किया गया जिसमें राजेश सोनी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं कुशलगढ़ से ओमप्रकाश सोनी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया,हितेश सोनी को महामंत्री, सलाहकार मंत्री पद पर सत्यनारायण सोनी,मनोहर सोनी को सह महामंत्री, शुरेश सोनी को संगठन मंत्री,प्रकाश सोनी को संगठन सदस्य,व राजकुमार सोनी को सदस्य मनोनीत किया गया